होम / Rishabh Pant’s accident : भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत हादसे का शिकार, गंभीर घायल

Rishabh Pant’s accident : भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत हादसे का शिकार, गंभीर घायल

• LAST UPDATED : December 30, 2022

इंडिया न्यूज, रुड़की (Rishabh Pant’s accident): भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गए। इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। उपचार कर रही टीम ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि ऋषभ पंत की हालत स्थिर है हालांकि उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंत उस समय हादसे का शिकार हुए जब वे रुड़की से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनकी मर्सिडीज कार उस समय हादसे का शिकार हो गई जब उन्हें हल्की झपकी आई। उत्तराखंड डीजी ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय ऋषभ पंत जब रुड़की से अपने घर की तरफ जा रहे थे तो सुबह करीब साढ़े पांच बजे उन्हें कार चलाते समय नींद की झपकी आ गई। इस दौरान उनकी कार असंतुलित होते हुए सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई।

कार में लगी आग, खिड़की तोड़कर निकाला गया

Rishabh Pant’s accident

पुलिस अनुसार रेलिंग से टकराते ही ऋषभ पंत की कार में आग लग गई। जिसने कुछ ही पलों में कार को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ही पंत को कार से बाहर निकाला। डीजी ने बताया कि यदि पंत ने सीट बेल्ट पहनी होती तो शायद उन्हें बाहर निकालना आसान न होता। हादसे में पंत के सिर पर गहरा घाव आया है इसके अलावा उनका शरीर कई जगह से जल गया है।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox