इंडिया न्यूज, पाटण (Road Accident in Gujarat) : गुजरात के पाटण जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से कई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। घायलों को राधनपुर और पाटण के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब टायर फटने से बेकाबू हुई जीप खड़े ट्रक से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा इतना जबरदस्त था कि जीप के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक केके पांड्या ने बताया कि फुल स्पीड में जा रही जीप का टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकराई। जीप का आगे के आधे से ज्यादा हिस्सा ट्रक के नीचे जा धंसा था।
इसके चलते 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रक चालक की भी गलती सामने आ रही है। जांच करने पर पता चला कि ट्रक भी सड़क के ऊपर ही खड़ा हुआ था। इसके चलते जीप और ट्रक चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप के निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं : सीएफओ
ये भी पढ़ें: कनाडा में मंदिर के बाहर लिखे भारत व मोदी विरोधी नारे