Categories: देश

कार चलाते समय चालक को पड़ा दौरा, कई लोगों को रौंदा

इंडिया न्यूज, जालंधर (Road Accident in Jalandhar) : जालंधर में गत देर रात एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक कार चला रहे व्यक्ति को दौरा पड़ गया। इस दौरान कार बेकाबू हो गई और सड़क पर जा रहे कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों में महिला का पति व बेटी शामिल हैं। इनके अलावा अनियंत्रित कार ने एक अन्य व्यक्ति को भी हिट कर दिया जो अपने डॉग के साथ सैर कर रहे व्यक्ति को भी हिट किया। इसमें डॉग की भी मौत हो गई। पुलिस ने अनुसार हादसा क्रेटा ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण हुआ।

पुसिल ने कार चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने क्रेटा गाड़ी के ड्राइवर सुनील अरोड़ा निवासी कैलाश नगर को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। सुनील अरोड़ा की दादा कॉलोनी में फैक्ट्री है। हादसे में मारी गई महिला वंदना न्यू हरगोबिंद नगर की रहने वाली थी और बाइक पर अपने पति रोहित छाबड़ा और बेटी खुशी के साथ रात को डिनर के बाद बाहर घूमने निकली थी।

लोगों ने लगाया ड्राइवर पर नशा करने का आरोप

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जोरदार धमाका हुआ। गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत सेक्रेड हार्ट अस्पताल में ले गई। लोगों ने तुरंत क्रेटा गाड़ी चला रहे सुनील अरोड़ा को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का आरोप था कि चालक को दौरा नहीं पड़ा बल्कि उसने कोई नशा कर रखा था।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Karnal Crime News : गार्ड से मांगी लिफ्ट..फिर गर्दन पर रखा चाकू, इसके बाद जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : करनाल में लगातार वारदातें बढ़ती हुई नजर…

9 hours ago