होम / Robbery in Ludhiana : बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बना 7 करोड़ रुपए लूटे

Robbery in Ludhiana : बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बना 7 करोड़ रुपए लूटे

BY: • LAST UPDATED : June 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Robbery in Ludhiana, चंडीगढ़ : पंजाब में लूट की वारदातें थमती नजर नहीं आ रही। देर रात करीब 1.30 बजे एक और लूट का मामला सामने आ रहा है जिसमें लुधियाना के राजगुरु नगर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। जी हां, यहां एटीएम में कैश जमा करवाने वाली कंपनी सीएमएस (CMS) से करीब सात करोड़ रुपए लूट लिए गए।

एजेंसी का काम है अलग-अलग एटीएम में कैश जमा कराना

बताया जा रहा है कि उक्त एजेंसी अलग-अलग बैंकों से कैश इकट्ठा करके एटीएम में जमा करवाती है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को कुछ बदमाश कंपनी परिसर में घुसे। घुसते ही बदमाशों ने दो गार्ड और तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया और फिर करोड़ों रुपए लूटकर मौके से रफूचक्कर हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि कंपनी में कल की लगभग सात करोड़ रुपए की राशि रखी हुई थी जिस बदमाश लेकर भाग गए। वहीं जैसे ही इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें : India Weather Update : दिल्ली व पंजाब-हरियाणा में अभी गर्मी से राहत नहीं

यह भी पढ़ें : Ambala Air Force Station : अंदर की फोटो हुई वायरल, सुरक्षा में सेंध

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT