होम / The Golden Years Book : रस्किन बांड की नई किताब 60 की उम्र के बाद जिंदगी जीना सिखाएगी

The Golden Years Book : रस्किन बांड की नई किताब 60 की उम्र के बाद जिंदगी जीना सिखाएगी

• LAST UPDATED : April 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज), The Golden Years Book, नई दिल्ली : साठ की उम्र के बाद लोगों को वरिष्ठ नागरिक या बुजुर्ग कहा जाने लगता है, लेकिन जाने-माने लेखक रस्किन बांड अपनी अगली किताब में बताएंगे कि किस तरह इस आयु के बाद भी जिंदगी का अच्छे से अच्छा वक्त बिताया जा सकता है।

विशेष रूप से बच्चों के बीच लोकप्रिय रस्किन बांड 19 मई को 89वां जन्मदिन मनाएंगे और इस मौके पर उनकी किताब ‘द गोल्डन ईयर्स’ आएगी। प्रकाशक हार्पर कॉलिन्स इंडिया ने यह घोषणा की।

…जो अब पेड़ों पर नहीं चढ़ सकते

लेखक ने एक बयान में कहा, ‘‘यह किताब मैंने अपने जैसे उन लोगों के लिए लिखी है जो अब पेड़ों पर नहीं चढ़ सकते, आसमान में हैरतअंगेज कारनामे नहीं कर सकते। लेकिन ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो हम कर सकते हैं और यह किताब इनमें से कुछ के बारे में बताएगी।

उन्होंने कहा कि थोड़ा ध्यान दिया जाए और समर्पण तथा प्यार से काम किया जाए तो ये साल कई बार जिंदगी के सबसे खूबसूरत साल होते हैं।

यह भी पढ़ें : Hanuman Tithari : हनुमान टिटहरी को 86 साल बाद प्रजाति के रूप में जगह मिली : वैज्ञानिक

यह भी पढ़ें : Rahane back in Indian team : रहाणे की डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में वापसी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT