होम / Russia again Declares Ceasefire रूस का दोबारा फिर सीजफायर का ऐलान

Russia again Declares Ceasefire रूस का दोबारा फिर सीजफायर का ऐलान

• LAST UPDATED : March 7, 2022

Russia again Declares Ceasefire

इंडिया न्यूज, कीव/मास्को/ वाशिंगटन।
Russia again Declares Ceasefire 24 फरवरी से शुरू हुआ रूस-यूक्रेन में युद्ध लगातार जारी है और आज युद्ध का 12वां दिन है। रूस-यूक्रेन के बीच आज तीसरे दौर की बातचीत होगी लेकिन उससे पहले रूस की ओर से सीजफायर का दोबारा ऐलान किया गया है। इस सीजफायर के दौरान युद्ध में फंसे हुए सभी आम लोगों को निकाला जाएगा और मानवीय कॉरिडोर बनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कीव, खारकीव, मारियुपोल और सूमी में सीजफायर रहेगा।

यूक्रेन में अभी तक इतने बच्चे मारे जा चुके (Russia again Declares Ceasefire)

रूस-यूक्रेन युद्ध अभी थमा नहीं है जिस कारण कई लोगों को अपनी जीवन लीला से हाथ धोना पड़ रहा है। अभी तक की बात की जाए तो गोलीबारी में 38 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। यह दावा यूक्रेन की संसद के मानवाधिकार कमिश्नर ने किया है। वहीं कुछ बच्चे जख्मी अभी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।  (Russia Ukraine Update News)

ये भी जानें

  • जंग में लोगों की हत्या करने वालों को हम कभी माफ नहीं करेंगे। जंग के दौरान जो अत्याचार हुए, उन्हें भूला नहीं जा सकता : यूक्रेन राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की
  • रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की धमकी- जो देश यूक्रेन की मदद कर कर रहे हैं उनकों अंजाम भुगतना पड़ेगा।
  • रूस और यूक्रेन के बीच पोलैंड में शांति समझौते पर तीसरे दौर की बातचीत हो सकती है।

Also Read: Coronavirus News Today हर रोज थम रही तीसरी लहर, नए केस 4,362

Connect With Us : Twitter Facebook