इंडिया न्यूज, कीव।
Russia and Ukraine War News रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई का सोमवार यानि आज 19वां दिन है। पिछले दो दिन से रूस ने काफी ज्यादा संख्या में यूक्रेन पर हमले बोले हैं। इन हमलों की वजह से यूक्रेन को काफी ज्यादा जन हानि हुई है। ज्ञात रहे कि अब तक सबसे सेफ समझा जा रहा यूक्रेन का पश्चिमी भाग भी रूस के टारगेट पर आ गया है। रूस ने इस क्षेत्र में पोलैंड की सीमा रेखा के पास गत दिवस यावोरिव शहर में एक मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर काफी संख्या में क्रूज मिसाइलें दागी। रिपोर्टों के अनुसार इस हमले में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। दूसरी तरफ रूस ने हमले में 180 विदेशी लड़ाकों को मारने का दावा किया है। वहीं समाचार मिला है कि दोनों देशों के बीच आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत होगी।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में अहम फैसला लिया कि यूक्रेन के हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास को यूक्रेन से पोलैंड शिफ्ट किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पश्चिमी यूक्रेन में बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बैठक में भारत की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई साथ ही वर्तमान वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा की। इस बीच, प्रधान मंत्री ने निर्देश दिया कि खार्किव में मारे गए एक भारतीय नागरिक नवीन शेखरपा के शव को प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जाएं। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा विदेश सचिव हर्षवर्धन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honeytrap : पानीपत में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Nude Body Found : पानीपत शहर के भैंसवाल रोड…
2047 तक विकसित भारत का सपना हमारी युवा पीढ़ी के उत्साह और संकल्प पर आधारित…