होम / Russia, India against terrorism : रूस, भारत आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने के लिए एकमत

Russia, India against terrorism : रूस, भारत आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने के लिए एकमत

• LAST UPDATED : May 4, 2023
  • दोनों देशों ने वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर आतंकी खतरों के आकलन का आदान-प्रदान किया

India News (इंडिया न्यूज़) Russia, India against terrorism, मास्को : भारत और रूस ने बुधवार को द्विपक्षीय स्तर पर और संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स तथा शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में, आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने की अपनी तैयारियों को रेखांकित किया। दोनों देशों ने वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर आतंकी खतरों के आकलन का आदान-प्रदान किया।

आतंकवाद का मुकाबला करने पर रूस-भारत कार्य समूह की 12वीं बैठक मास्को में हुई। रूसी उप विदेश मंत्री ओलेग सायरोमोलोतोव और विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजीव वर्मा ने बैठक के दौरान अपने-अपने देश का नेतृत्व किया।.

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रूस और भारत ने आतंकवाद व चरमपंथ का मुकाबला करने में दोनों देशों के अनुभव पर चर्चा की तथा वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर आतंकी खतरों के आकलन का आदान-प्रदान किया।

यह भी पढ़ें : Terrible Accident in Chhattisgarh Raipur : नेशनल हाइवे -30 पर दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Violence in Manipur : मणिपुर में हिंसा के लिए भाजपा जिम्मेदार : खड़गे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: