इंडिया न्यूज, मास्को/कीव/वाशिंगटन।
Russia Ukraine News Live रूस-यूक्रेन युद्ध का आज छठा दिन है। समझौते को लेकर हुए बैठक भी बेनतीजा रही है जिसके बाद युद्ध और तेज हो गया है। बता दें कि आज रूस ने यूक्रेन के 70 सैनिकों को भी मार गिराया है। वहीं इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि सभी भारतीय आज ही यूक्रेन की कीव को हर हालत में छोड़ दें। वे यहां से कैसे भी निकलें, चाहे वे ट्रेन, बस या किसी भी चीज का सहारा लें या फिर पैदल ही क्यों न निकलें।
Read More: Russia-Ukraine conflict continues रूस का बड़ा हमला, 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन गंगा में अब वायु सेना भी मदद करेगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना से भी इस अभियान में जुड़ने के लिए कहा है। इसके तहत वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं।