होम / Russia Ukraine War Situation Update News मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा : रूस

Russia Ukraine War Situation Update News मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा : रूस

• LAST UPDATED : March 29, 2022

Russia Ukraine War Situation Update News

इंडिया न्यूज, कीव/मॉस्को।
Russia Ukraine War Situation Update News रूस और यूक्रेन के बीच आज जंग का 34वां दिन है, लेकिन युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा। आए दिन इस युद्ध के कारण दोनों ओर तबाही के मंजर दिखाई दे रहे हैं। वहीं यह भी सामने आया है कि रूस के अरबपति और चेल्सी फुटबाल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का पत्र लेकर पुतिन के पास पहुंचे थे। बता दें कि पत्र में जेलेंस्की ने युद्ध रोकने के लिए कुछ शर्तें रखीं जिस पर भड़कते हुए पुतिन ने कहा कि मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा। उधर, अमेरिका का कहना है कि रूस का राष्टÑपति पुतिन समझौते के किसी भी मूड में नहीं हैं।

यूक्रेन में यहां तबाही के निशान (Russia Ukraine News)

  • रॉकेट हमले से यूक्रेन का एक तेल डिपो प्रभावित हुआ है। पिछले कुछ दिनों की बात की जाए तो रूसी मिसाइलों ने छह तेल डिपो को तबाह किया।
  • खार्किव की बात की जाए तो यहां लगभग 1,200 अपार्टमेंट रूसी गोलाबारी ने पूरी तरह से तबाह कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त 53 किंडरगार्टन, 69 स्कूलों और 15 अस्पतालों को रूसी सेना ने बर्बाद कर दिया।
  • यूक्रेन की राजधानी कीव में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 82 बड़ी इमारतें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं।
  • 370 से ज्यादा एजुकेशन सेंटर्स रूसी ने तबाह कर दिए हैं।

आज फिर दोनों देशों में होगी वार्ता

रूस-यूक्रेन के बीच अभी तरक कई शांति वार्ता हो चुकी है, लेकिन दोनों देश किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। दोनों और से तबाही ही तबाही की जा रही है। मालूम हुआ है कि दोनों देशों के नेताओं की मंगलवार को एक बार फिर तुर्की के शहर इस्तांबुल में बैठक होने वाली है।

Also Read: Petrol Diesel Price Hike Again आज फिर बढ़े पेट्रो दाम

Connect With Us : Twitter Facebook