होम / मुझे विश्वास-यूक्रेन जंग में जीतेगा : ब्रिटेन

मुझे विश्वास-यूक्रेन जंग में जीतेगा : ब्रिटेन

• LAST UPDATED : June 7, 2022

इंडिया न्यूज, Kyiv News: रूस-यूक्रेन जंग को 100 से अधिक दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी युद्ध का अंत होता दिखाई नहीं दे रहा। इसी बीच ब्रिटेन ने कहा कि वह यूक्रेन को मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम देगा, जिसके जरिये रूसी हमले का यूक्रेन मजबूती से मुकाबला कर सकेगा। वहीं ब्रिटिश डिफेंस सेक्रेटरी बेन वालेस का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपना समर्थन जारी रखता है तो मुझे विश्वास है कि यूक्रेन रूस के खिलाफ जंग जीत सकता है।

M270 वेपन सिस्टम

ब्रिटिश डिफेंस सेक्रेटरी बेन वालेस

ब्रिटिश सरकार ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन को M-270 वेपन सिस्टम देगा जोकि नई तकनीक से बना है। सटीकता के साथ 80 किलोमीटर दूर तक दुश्मनों को मारने में सक्षम है।

कल ही रूसी राष्ट्रपति पुतीन ने दी थी चेतावनी

वहीं ज्ञात रहे कि कल रूसी राष्ट्रपति पुतीन ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि पश्चिमी देश यूक्रेन को लॉन्ग रेंज की मिसाइलें मुहैया कराते हैं तो रूस नए ठिकानों पर हमला करेगा। पुतीन ने साफ कहा कि यूक्रेन को मिसाइलें देने का मतलब होगा कि संघर्ष को लंबा करना।

यह भी पढ़ें : नाइजीरिया की सेंट फ्रांसिस चर्च में फायरिंग, इतने लोग मारे गए

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: