इंडिया न्यूज, Kyiv News (Russia Ukraine War Update) : रूस-यूक्रेन में युद्ध को हुए लगभग 7 माह पूरे होने को है। इस बीच अमेरिका ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन को 60 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देगा। अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा कि यूक्रेन के लिए अमेरिकी हथियारों और साजो सामान की यह 21वीं खेप है। जिसमें 60 करोड़ डॉलर की सहायता में हथियार और अन्य युद्ध सामग्री शामिल होगी।
ब्लिंकन ने कहा कि मित्र राष्ट्रों और भागीदारों के साथ अमेरिका उन हथियारों और उपकरणों को यूक्रेन को सौंप रहा है, जिसका यूक्रेन प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहा है। वहीं ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों की तब तक मदद करेगा, जब तक वे यह लेंगे।
यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने युद्ध के मैदान में रूस द्वारा इस्तेमाल किए गए ईरान के एक ड्रोन को ध्वस्म कर दिया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने जुलाई में कहा था कि ईरान ने रूस को बम ले जाने में सक्षम सैकड़ों ड्रोन भेजने की योजना बनाई है ताकि युद्ध में यूक्रेन के खिलाफ इनका इस्तेमाल किया जा सके।
मालूम रहे कि इसी वर्ष की 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था। तभी से अभी भी यह युद्ध लगातार जारी है। रूस के द्वारा किए इस हमले की कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने निंदा की और मास्को पर कड़े प्रतिबंध लगाए। इन देशों ने रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को सैन्य सहायता के साथ मदद करने का भी वादा किया।
यह भी पढ़ें : Narayan Sai आज पानीपत कोर्ट में पेश, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
यह भी पढ़ें : PM Modi Uzbekistan Visit : उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले भारत के प्रधानमंत्री
यह भी पढ़ें : India Coronavirus : कोरोना अभी थमा नहीं, आज भी 6298 केस
यह भी पढ़ें : Mishap in Lucknow : भारी बारिश में दीवार गिरने से इतने लोगों की मौत