इंडिया न्यूज, कीव:
रूस और यूक्रेन की जंग लगातार जारी है। अभी तक 56 दिन बीत चुके हैं और आज युद्ध का 57वां दिन है, मगर अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला। युद्ध में जहां यूक्रेन को नुकसान पहुंच रहा है वहीं नुकसान से रूस भी अछूता नहीं है। इस युद्ध के दौरान गुरुवार को ही रूस ने यूक्रेन बड़े बंदरगाह शहर मारियुपोल पर अपना कब्जा जमा लिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने मारियुपोल शहर पर अपनी जीत की घोषणा कर कहा कि हमने शहर को आजाद कर दिया है। एक न्यूज एजेंसी ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले कहा कि सिर्फ अजोवस्टल प्लांट को छोड़कर पूरे मारियुपोल पर रूसी सेना का कब्जा हो चुका है। ज्ञात रहे कि जंग शुरू होने के बाद से रूसी सेना ने मारियुपोल को 90 फीसदी तक तबाह कर दिया है।
बुधवार यानी कल एक ही दिन में रूस ने यूक्रेन पर 1100 हमले किए गए थे। वहीं अब रूस ने यूक्रेन को करारा जवाब देने के लिए हमले और तेज कर दिए हैं।