होम / Sachin Tendulkar Raised Voice For Vinesh : कहा विनेश को मेडल नहीं मिलना लॉजिक और खेल भावना के खिलाफ 

Sachin Tendulkar Raised Voice For Vinesh : कहा विनेश को मेडल नहीं मिलना लॉजिक और खेल भावना के खिलाफ 

• LAST UPDATED : August 9, 2024
  • विनेश ने निष्पक्ष तरीके से फाइनल में जगह बनाई
  • उन्हें सिल्वर तो मिलना ही चाहिए, हम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है कि विनेश को वह सम्मान मिलेगा, जिसकी वे हकदार हैं’

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Sachin Tendulkar Raised Voice For Vinesh : सचिन तेंदुलकर ने हरियाणा की बेटी ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट के पक्ष में आवाज उठाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि विनेश सिल्वर डिजर्व करती हैं। उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट होने के बाद विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया। अब मामला खेल पंचाट (CAS) में जारी है। विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पर दावेदारी ठोकी है। वहीं इस मसले पर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से विनेश के पक्ष में आवाज उठाई है।

Sachin Tendulkar Raised Voice For Vinesh : कोर्ट ने सुनवाई ओलंपिक समाप्त होने तक टाल दी

गौरतलब है कि मामले में विनेश की तरह एडवोकेट हरीश साल्वे रख रहे हैं। हरीश साल्वे भारत के काफी मान-जाने वकील है। इन्होंने कुल भूषण जाधव के मामले में भी भारत का पक्ष रखा था। हालांकि भारतीय पहलवान की सुनवाई कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) कोर्ट में जारी है। फिलहाल, कोर्ट ने सुनवाई ओलंपिक समाप्त होने तक टाल दी है।

डिसक्वालिफिकेशन फाइनल से ठीक पहले हुआ और इसलिए सिल्वर मिलना चाहिए

सचिन ने लिखा- ‘हर खेल के अपने-अपने नियम होते हैं, जिन्हें अलग-अलग कॉन्टेक्स्ट में देखा जाता है। समय-समय पर नियमों में बदलाव जरूरी है। विनेश ने निष्पक्ष तरीके से फाइनल में जगह बनाई। उनका डिसक्वालिफिकेशन फाइनल से ठीक पहले हुआ और इसलिए उन्हें सिल्वर मिलना चाहिए। उन्हें मेडल नहीं मिलना लॉजिक और खेल भावना के खिलाफ है।

उम्मीद है कि विनेश को वह सम्मान मिलेगा, जिसकी ”वे हकदार हैं’

कोई खिलाड़ी ड्रग्स लेकर परफॉर्म करता है, तो यह नियमों के खिलाफ है। इस केस में डिसक्वालिफिकेशन समझ में आता है, लेकिन विनेश निष्पक्ष तरीके से टॉप-2 में पहुंची हैं। उन्हें सिल्वर तो मिलना ही चाहिए। हम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि विनेश को वह सम्मान मिलेगा, जिसकी वे हकदार हैं।’

Vinesh Phogat : रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से हुईं बाहर

Vinesh Phogat Retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT