होम / Sakshi Murder Case: साक्षी हत्याकांड: हैवान साहिल को अदालत ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

Sakshi Murder Case: साक्षी हत्याकांड: हैवान साहिल को अदालत ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

BY: • LAST UPDATED : May 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Sakshi Murder Case, दिल्ली : दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में निर्दयता से किए साक्षी हत्याकांड का आरोपी साहिल को मंगलवार की दिल्ली की रोहणी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ करने के लिए कोर्ट से आरोपी की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार कर आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने लीगली स्पीकिंग को बताया कि अभी तक चाकू बरामद नहीं हुआ है। वहीं पीड़ित परिवार आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है। पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी 10 दिन से अपनी दोस्त के घर में थी। वो जिस दोस्त का जिक्र कर रही हैं, उसका नाम नीतू है। नीतू के बेटे के बर्थडे में जाने की बात कहकर वह घर से निकली थी। वो अक्सर नीतू के घर जाती थी और वहां रुकती थी।

16 साल की किशोरी की हत्या की 

सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने 16 साल की किशोरी की निर्मम हत्या करने के बाद रिठाला में हत्या में इस्तेमाल हथियार छिपाया। यह हथियार अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। उसके बाद वह बुलंदशहर स्थित अपनी बुआ के घर छिप गया। मोबाइल से आरोपी की लोकेशन का पता चला। इसके बाद पुलिस ने उसे बुलंदशहर से दबोच लिया।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से पूछताछ की तो वह बेखौफ दिख रहा था। बताया जा रहा है कि उसने अपना गुनाह पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया। कहा कि मृतका के साथ उसका रिश्ता था। उसे अपने अपराध पर किसी तरह का पछतावा नहीं है। मृतका उसे अनदेखा कर रही थी। जिस वजह से वह अपना आपा खो बैठा था और उसके बेरहमी से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसार की मुश्किलें फिल्हाल कम नहीं, एमएलए बहू निखत अंसारी की जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज

यह भी पढ़ें : Darinde Mohammad Saif: दरिंदे मोहम्मद सैफ को फांसी की सज़ा, मथुरा कोर्ट ने 15 वर्किंग डे में फ़ैसला सुना कर रचा इतिहास

यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: ‘गवाहों को कर सकते हैं प्रभावित’ यह कह कर हाईकोर्ट ने खारिज कर दी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT