India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Siddiqui Murder : शनिवार देर रात सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। अब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है।
वहीं सलमान के परिवार ने इंडस्ट्री में मौजूद कई दोस्तों और करीबियों से रिक्वेस्ट की है कि वो कोई अभी एक्टर से ना मिलें। इसके अलावा सलमान खान के घर के बाहर उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात हैं। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरा बॉलीवुड इस वक्त सदमे हैं।
उल्लेखनीय है कि सलमान खान अपने बेहद करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को खोने से बेहद दुखी हैं, क्योंकि बाबा केवल सलमान के लिए एक दोस्त ही नहीं, बल्कि एक पारिवारिक सदस्य की तरह थे। अक्सर दोनों को एक साथ कई इवेंट्स और प्रोग्राम्स में भी देखा गया है। वहीं बाबा सिद्दीकी के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाले तो उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी बहुत सारी तस्वीरें भी पोस्ट की हुई हैं, ये तस्वीरें दोनों के बॉन्ड और दोस्ती को बयां करती हैं।
अलबत्ता सलमान को जैसे ही बाबा को गोली लगने की खबर मिली, वह बिग बॉस की शूटिंग रद्द कर अस्पताल पहुंच गए थे। जब सलमान, बाबा सिद्दीकी से मिलने के बाद निकले तो वह काफी असहज दिखे। हालांकि ऐसी स्थिति में परेशान दिखना सामान्य बात है, लेकिन सलमान के चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था।’ वहीं सूत्रों के मुताबिक सलमान को घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते देर रात लीलावती अस्पताल से घर लौटने के बाद सलमान सो नहीं पाए और लगातार जीशान और परिवार का हालचाल ले रहे हैं। सिद्दीकी परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि “भाई फोन पर अंतिम संस्कार की तैयारियों और हर छोटी-बड़ी जानकारी पूछ रहे हैं। उन्होंने अगले कुछ दिनों के लिए अपनी सभी निजी मुलाकातें भी रद्द कर दिया है।”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…