इंडिया न्यूज, New Delhi (SBI FD Interest Rates Hiked) : भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। बता दें कि उक्त नियम 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर होंगे। बैंक की आफिशियल वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें आज से यानी 13 दिसंबर से लागू हो गई हैं।
बता दें कि एसबीआई बैंक में अब एफडी कराने पर आपको 3 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने अपनी रेपो रेट्स में 35 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की थी। इस कारण SBI बैंक ने भी अपने FD के रेट बढ़ाए हैं।
अवधि ब्याज दर (% में)
यह भी पढ़ें : India Corona Cases : देश में आज एक भी मौत नहीं, केस आए इतने