होम / NEET UG Paper Leak : सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक पर सुनवाई टली, अब 18 जुलाई का करें इंतजार

NEET UG Paper Leak : सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक पर सुनवाई टली, अब 18 जुलाई का करें इंतजार

• LAST UPDATED : July 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), NEET UG Paper Leak : सुप्रीम कोर्ट द्वारा अब नीट यूजी पेपर लीक मामले में 18 जुलाई को सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने आज होने वाली सुनवाई टाल दी गई है। इससे पहले पिछले कल यानी बुधवार को सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में अपनी स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के कथित लीक मामले पर अहम फैसला सुना सकती है।

NEET UG Paper Leak : अनेक याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा कोर्ट

बता दें सुप्रीम कोर्ट कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिनमें नीट यूजी परीक्षा फिर से कराने की मांग की गई है। इसी सप्ताह 8 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि नीट यूजी परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता हुआ है। अदालत ने मामले में नीट परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए और केंद्र सरकार से हलफनामा दायर करने को कहा था। साथ ही सीबीआई से भी स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। सीबीआई बंद लिफाफे में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है।

पेपर लीक होने के सबूत नहीं मिले : केंद्र

केंद्र सरकार ने 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में बताया कि उन्होंने आईआईटी मद्रास से नीट यूजी परीक्षा में हुई कथित अनियमितता की जांच करने की अपील की है। हालांकि सरकार ने कहा कि नीट यूजी का बड़े पैमाने पर पेपर लीक होने के सबूत नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh : मॉनसून शुरू होने से अब तक 22 की मौत, 172 करोड़ रुपये का नुकसान

यह भी पढ़ें : Punjab Haryana HC on Shambhu Border : एक सप्ताह में शंभू बॉर्डर खोले हरियाणा सरकार

यह भी पढ़ें : Sarwan Singh Pandher on Shambhu Border : हमारे निर्णय पर हाईकोर्ट ने लगाई मुहर : पंधेर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox