इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़
Schools And Colleges Closed Till 26 January In Haryana भारत में कोरोना के नए केस प्रतिदिन तेज रफ़्तार से फैलते जा रहे हैं , हालत बिगड़ते जा रहे हैं। देश में लगभग लाखों में केस बढ़ रहे हैं बता व्ही बीते 24 घंटे में हरियाणा में रविवार को कई महीने के बाद एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 5166 केस नए आए हैं। पिछले 9 दिन की बात करें तो राज्य में 9 गुना मामले कोरोना के बढ़ गए हैं। तेजी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार ने एक तरफ जहां नाइट कर्फ्यू लगा रखा है, वहीं व्यावसायिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाते हुए शाम 6 बजे तक ही दुकानें खोलने के आदेश दे रखे हैं। उसके बाद भी कोरोना के केस कम होने की बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि हरियाणा में 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। बता दें कि पहले के आदेशों के मुताबिक कल यानि 12 जनवरी तक ही स्कूूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश राज्य सरकार ने जारी किए थे।(Schools And Colleges Closed Till 26 January In Haryana)
हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना अपना विकराल रूप दिखाने लगा है। बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां एक दिन में रिकॉर्ड केस सामने आए हैं। हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 5166 मामले कोरोना के मिले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अकेले गुरुग्राम में 2388 ने मामले मिले हैं। वहीं फरीदाबाद में 878, सोनीपत -146, करनाल-181, पंचकूला- 418, अंबाला-420, रोहतक-158, पानीपत-97, कुरुक्षेत्र-65 और यमुनानगर में 60 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मिल रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सावधानी बरतने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है। सरकार द्वारा निरंतर समीक्षा बैठकों का आयोजन कर हालत पर नजर रखी जा रही है।
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि नो मास्क-नो सर्विस को अपनाएं, ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा कि कोरोना को हराने और इससे बचाव के लिए सभी को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना ही होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो हालात पर काबू पाना मुश्किल होगा।
दूसरी ओर कोरोना का असर जेलों में भी साफ देखने को मिल रहा है। जेल में आने वाले नए कैदियों को निर्धारित पीरियड के तहत क्वारंटीन किया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जेलों में बंदियों व कैदियों से उनके परिजनों की होने वाली रेगुलर मुलाकात को भी बंद कर दी गई है। वहीं जेल स्टाफ को भी कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। (Schools And Colleges Closed Till 26 January In Haryana)
Also Read : Share Market Opening Bell बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 552 और निफ़्टी 160 पॉइंट ऊपर कर रहे कारोबार
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…