होम / Haryanvi Movie Bhaichara : हरियाणवी फिल्म ‘भाईचारा’ की रोहतक में हुई स्क्रीनिंग

Haryanvi Movie Bhaichara : हरियाणवी फिल्म ‘भाईचारा’ की रोहतक में हुई स्क्रीनिंग

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 31, 2023

संबंधित खबरें

  • पहले हरियाणवी फिल्मों को संघर्ष करना पड़ता था, अब स्टेज की बदौलत हर महीने दो आ रही

India News (इंडिया न्यूज), Haryanvi Movie Bhaichara, हिसार : हरियाणवी बोली को सम्मान दिलवाने वाली व हरियाणवी कंटेंट की देश की एकमात्र स्टेज एप पर आने वाली फिल्म ‘भाईचारा’ का प्रीमियर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में किया गया। मोहित भारती द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एमडीयू के जगबीर राठी और रोहतक के ही नवीन ओहलियान ने मुख्य भूमिका निभाई है।
स्क्रीनिंग से पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्टेज एप के कंटेंट हेड प्रवेश राजपूत ने कहा कि एक समय था जब हरियाणा में फिल्में बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन अब हर महीने एक से दो फिल्म स्टेज पर रिलीज़ हो रही हैं। इस एप के माध्यम से हरियाणा के हज़ारों युवाओं को रोजग़ार मिला है और प्रदेश में एक एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री बन रही है।

युवाओं को फिल्म क्षेत्र के लिए मुंबई जाने की ज़रूरत नहीं होगी

स्टेज आने वाले समय में भी हरियाणा के मुद्दों पर काम करता रहेगा और यहां के युवाओं को फिल्म के क्षेत्र में इतना काम उपलब्ध करवाएगा कि उन्हें मुंबई जाने की ज़रूरत नहीं होगी। स्टेज पर हर महीने नई हरियाणवी फिल्म और सीरिज जारी की जा रही हैं।

क्या है फिल्म की स्टोरी

फिल्म के निर्देशक मोहित भारती के अनुसार इस फिल्म में दिखाया गया है कि पंजाब और हरियाणा अलग होने के बाद दो भाइयों की जमीन का बँटवारा हुआ तो एक की ज़मीन पंजाब में आ गई और दूसरे की हरियाणा में। ऐसा हुआ तो एसवाईएल नहर का मुद्दा भी गरमाया और दोनों भाइयों की ज़मीन में से सिर्फ एक के खेत में ही पानी मिलता था दूसरे को नहीं। पहला भाई हरिया दूसरे भाई पंजू को अपने खेत में आ रहे पानी में से पानी देना चाहता है पर गांव के दूसरे लोग इस पर ऐतराज कर देते हैं। गाँव के लोग हरिया पंजू के भाईचारे से जलते हैं। गाँव का ही एक आदमी इनकी ज़मीन हड़पना चाहता है और इसके लिए वो इन भाइयों के बीच में फूट डलवा देता है। फिल्म के आखिर में यही दिखाया गया है कि आखिर दोनों भाई का भाईचारा जीतता है या अन्य लोगों की साजिश की जीत होती है।

जगबीर सिंह राठी व नवीन ओहलियान की फिल्म में अहम भूमिका

एमडीयू के जगबीर सिंह राठी व नवीन ओहलियान ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभायी है। दोनों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस फिल्म को बनाने में इसके नाम के जैसा भाईचार देखने को मिला। सोनीपत, रोहतक के पास के गांवों में फिल्म की शूटिंग के वक्त ग्रामीणों ने भी खूब प्यार दिया। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के कलाकारों को स्टेज के कारण हरियाणा में ही काम मिल रहा है।

मुम्बई जाकर उन्हें अपना समय खराब करने की जरूरत नहीं है। स्टेज पर काम करके वो अपना टैलेंट पूरी दुनिया को दिखा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जर, जोरू और जमीन की लड़ाई किस तरह से आपस में बैठकर सुलझाई जा सकती है यह इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर लेखक कवि इंद्रजीत, कलाकार मुस्कान यादव, अरमान अहलावत, प्रदीप भारद्वाज, मायरा राठौर, सरोज जांगड़ा, अजित, दीपक, प्रदीप, जोगिन्द्र कुंडू और नवीन आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ram Sita Ram Song Out: ‘आदिपुरुष’ का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ रिलीज, यूट्यूब पर छा गया गाना

यह भी पढ़ें : Rubina Dilaik Bought Luxury Apartment: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने मुंबई में खरीदा अपना ड्रीम हाउस

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT