होम / Congress on Adani Case : अडाणी मामले में सेबी दृढ़ता से अपना कर्तव्य निभाए : कांग्रेस

Congress on Adani Case : अडाणी मामले में सेबी दृढ़ता से अपना कर्तव्य निभाए : कांग्रेस

• LAST UPDATED : October 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Congress on Adani Case, नई दिल्ली : कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) को अडाणी समूह के मामले में दृढ़ता के साथ अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और समय पर जांच पूरी करनी चाहिए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बार फिर यह कहा कि इस मामले की सच्चाई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से ही सामने आ सकती है। अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडाणी समूह के खिलाफ ‘अनियमितताओं’ और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद से कांग्रेस इस कारोबारी समूह पर निरंतर हमले कर रही है और आरोपों की जेपीसी से जांच कराए जाने की मांग कर रही है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘ये सब सेबी के नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए किया गया था। ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ और ‘गार्डियन’ (ब्रिटिश समाचार पत्र) जैसे विश्व के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस ख़बर को विस्तार से कवर किया है।’’ रमेश ने कहा, ‘‘हम सेबी से आग्रह करते हैं कि वह दृढ़ता से अपना कर्तव्य निभाए और समय पर अपनी जांच पूरी करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम फिर से यह दोहराते हैं कि केवल जेपीसी ही बड़े पैमाने पर हुए अडाणी महाघोटाले की जांच कर सकती है, जिसमें प्रधानमंत्री और उनके मित्र (गौतम) अडाणी के बीच – वित्तीय या चाहे जिस तरह के भी हों – क़रीबी और स्थायी संबंध शामिल हैं।’’

यह भी पढ़ें : PM Modi : गाजा में अस्पताल पर हमले में शामिल लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया जाए: प्रधानमंत्री मोदी

 

Tags: