होम / Aftab Amin Poonawalla Polygraph Test : आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का आज दूसरा दिन, आज भी पूछे जाएंगे कई सवाल

Aftab Amin Poonawalla Polygraph Test : आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का आज दूसरा दिन, आज भी पूछे जाएंगे कई सवाल

BY: • LAST UPDATED : November 25, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Aftab Amin Poonawalla Polygraph Test) : श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का कल पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। इस टेस्ट के जरिये पुलिस कई अहम सुराग जुटाने में लगी है। यह टेस्ट दिल्ली के रोहिणी इलाके की फोरेंसिक लैब में लगभग 8 घंटे तक चला जहां आरोपी से 40 सवाल पूछे गए। आफताब से सभी सवाल हिंदी में पूछे गए, लेकिन उसने जवाब अंग्रेजी में दिए।

Aftab Amin Poonawalla Polygraph Test

Aftab Amin Poonawalla Polygraph Test

आरोपी के फ्लैट से 5 चाकू मिले

पुलिस ने आरोपी आफताब के फ्लैट से जांच के दौरान 5 से 6 इंच के 5 चाकू भी बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि श्रद्धा के टुकड़े इन्हीं चाकू से किए गए हो लेकिन इस बात को अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। फिलहाल इन चाकुओं को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है।

पूछताछ के दौरान बीमार लग रहा था आफताब

सवाल पूछे जाने के दौरान आफताब को काफी छींकें आ रही था जिस कारण कुछ रिकॉर्डिंग स्पष्ट नहीं हैं। ऋरछ डॉयरेक्टर दीपा वर्मा ने कहा कि आरोपी का पॉलीग्राफ आज भी हो सकता है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT