इंडिया न्यूज, बनासकांठा।
Second day of PM’s visit to Gujarat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं और आज उनका यह दूसरा दिन है। इस दौरान यहां पीएम मोदी ने बनास डेयरी संकुल में अत्याधुनिक डेयरी परिसर का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि बनास डेयरी से जहां किसान सशक्त होंगे वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वे यहां अलग-अलग जगह पर गए और यहां की जानकारियों से वह काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आलू-दूध का आपस में कोई लेना-देना नहीं लेकिन बनास डेयरी ने ये रिश्ता भी जोड़ दिया। दूध, दही, छाछ, पनीर, फ्रेंच फ्राइज, बर्गर और पेटीज जैसे उत्पादों को भी बनास डेयरी ने किसानों का सामर्थ्य बना दिया है। ये भारत के लोकल को ग्लोबल बनाने की दिशा में भी एक अच्छा कदम है।
वहीं पीएम ने कहा कि गुजरात का विकास आज जिस ऊंचाई पर है वो हर गुजराती को गर्व से भर देता है। इसका अनुभव मैंने गांधीनगर के विद्या समीक्षा केंद्र में किया। वहीं पीएम ने कहा कि आज यहां एक बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण किया गया है और 4 गोबर गैस प्लांट्स का शिलान्यास हुआ है।