देश

Seema Deo Death : अभिनेत्री सीमा देव का 81 वर्ष की उम्र में निधन

India News (इंडिया न्यूज़), Seema Deo Death, मुंबई : आनंद और कोरा कागज जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष की थी। फिल्म निर्माता व उनके पुत्र अभिनय देव ने यह जानकारी दी। सीमा देव का निधन उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ। वह पिछले करीब 3 साल से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थी।

80 से अधिक हिंदी तथा मराठी फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनय

मशहूर अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर में 80 से अधिक हिंदी तथा मराठी फिल्मों में अभिनय किया था। अभिनय देव ने बताया, “उम्र संबंधी समस्या के कारण स्थित आवास पर उनका निधन हो गया। वह पिछले तीन साल से भी अधिक समय से डिमेंशिया और अल्जाइमर रोग से पीड़ित थी।” उन्होंने कहा, कि अल्जाइमर और डिमेंशिया के कारण व्यक्ति चलना भूल जाता है। मांसपेशियों में हरकत धीरे धीरे बंद हो जाती है और एक-एक करके अंग काम करना बंद कर देते हैं।”

पति रमेश देव का 93 साल की उम्र में 2022 में हो चुका है निधन

उनके पति और मराठी एवं हिंदी सिनेमा जगत के वरिष्ठ अभिनेता रमेश देव का 93 साल की उम्र में 2022 में निधन हो गया था। अभिनेत्री सीमा देव के परिवार में उनके दो बेटे-अभिनेता अजिन्क्य देव और अभिनय देव शामिल हैं। अजिन्क्य देव ‘संसार’, ‘इंद्रजीत’ और ‘ आन- मैन ऐट वर्क’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अभिनय देव जाने माने निदेशक हैं जिन्होंने ‘देहली बेली’ और ‘फोर्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Snowfall In Manali : मनाली के सोलंग नाला में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई पर्यटन की रौनक

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…

20 hours ago

Jaipur Tanker Blast : एक ने और तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई

ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…

20 hours ago