India News Haryana (इंडिया न्यूज), Seema Haider : गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर को अब पानीपत की कोर्ट में पेश होना होगा। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने पानीपत के वकील मोमिन मलिक के माध्यम से पानीपत की अदालत में सीमा हैदर के खिलाफ केस दायर किया है। सीमा हैदर को पानीपत कोर्ट ने दो जुलाई को पेश होने के आदेश दिए है। सीमा हैदर, पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में गैर कानूनी तरीके से अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन के पास आई हुई है।
सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर, रबुपुरा गाजियाबाद के थाना प्रभारी के साथ यू-ट्यूब, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम को भी पार्टी बनाया है। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किया है। सीमा हैदर पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये वीडियो रील के माध्यम से वकील मोमिन मलिक को बुरा- भला कहा है। जिस पर मोमिन ने रिएक्ट करते हुए पानीपत कोर्ट में केस दर्ज कराया है।
सीमा पर आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर उनकी यानि एडवोकेट मोमिन मलिक की छवि को खराब किया है। वकील मोमिन मलिक ने बताया कि कोई भी विदेशी व्यक्ति भारत सरकार से अनुमति लिए बिना कोई फिल्म या रील नहीं बना सकता व न ही इनको प्रसारित कर सकता है।
सीमा हैदर ने इस दौरान सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर फिल्म और रील बनाई हैं। मोमिन ने सिविल जज हिमानी गिल की कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार करते हुए सीमा हैदर, रबुपुरा गाजियाबाद के थाना प्रभारी, यू-ट्यूब, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम को दो जुलाई को कोर्ट में पेश होने के नोटिस जारी किए है।
एडवोकेट मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर ने गुलाम हैदर को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की है। उन्होंने गुलाम हैदर की मांग पर गाजियाबाद की फैमिली कोर्ट में शादी को चुनौती दी थी। जिसमें गुलाम हैदर के कागजों के आधार पर सीमा हैदर को जमानत मिली थी। इसमें 20 धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि सीमा हैदर ने अपने वकील के माध्यम से उनको बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने इस मामले में जिला कोर्ट में क्रिमिनल केस दायर किया है। इस मामले में दो जुलाई को सीमा हैदर व अन्य को पानीपत की अदालत में पेश होना होगा।
यह भी पढ़ें : Fire In Taj Express : ताज एक्सप्रेस की 4 बोगियों में लगी आग, हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई
यह भी पढ़ें : Internal Attack in BJP-Congress : रिजल्ट आने के बाद भीतरघात करने वालों पर कार्रवाई करेगी भाजपा और कांग्रेस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rising Dengue Cases: हरियाणा में डेंगू के बढ़ते मामलों ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Threat Call To Farmer: हरियाणा के मतलौडा गांव के किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pension: हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greenfield National Highway: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे, जो हरियाणा में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…