India News (इंडिया न्यूज), PM Modi, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश में स्थापित की जाने वाली सेमीकंडक्टर इकाइयां तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की ‘परिवर्तनकारी यात्रा’ को और मजबूत करेंगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को 1.26 लाख करोड़ रुपये के संचयी निवेश पर टाटा समूह द्वारा मेगा फैब सहित तीन सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। चिप की जरूरत को पूरा करने के लिए भारत की आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है।
With the Cabinet approval of 3 semiconductor units under the India Semiconductor Mission, we are further strengthening our transformative journey towards technological self-reliance. This will also ensure India emerges as a global hub in semiconductor manufacturing. https://t.co/CH0ll32fgI
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2024
मोदी ने एक्स पर कहा कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत 3 सेमीकंडक्टर इकाइयों को कैबिनेट की मंजूरी के साथ ही हम तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में अपनी परिवर्तनकारी यात्रा को और मजबूत कर रहे हैं। ये यह भी सुनिश्चित करेगा कि भारत सेमीकंडक्टर विनिर्माण में एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभरे।
सरकार सेमीकंडक्टर के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपए तक के प्रोत्साहन की पेशकश कर रही है, जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आवश्यक घटक हैं और मोबाइल फोन, लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और ऑटोमोबाइल सहित अन्य में उपयोग होते हैं।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest New Update : शुभकरण की अंतिम अरदास के बाद लेंगे दिल्ली कूच का फैसला : पंधेर