पशु बलि के दौरान बकरे की जगह की इंसान की हत्या
इंडिया न्यूज, चित्तूरा।
Sensational case of Andhra आंध्र प्रदेश के जिला चित्तूर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी की रुह को कंपा दिया है। बता दें कि नशे में धुत एक शख्स ने बकरे के बदले इंसान की ही बली दे डाली। घटना 16 जनवरी की है। संक्रांति उत्सव के दौरान ये घटना मंदिर में हुई। फिहलाल आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार चलापति नामक एक शख्स को मंदिर में बकरे की बलि देनी थी। वह बलि से पहले ही शराब के नशे में धुत था। इस दौरान उसे कुछ भी होश में नहीं था। वहीं लिहाजा पूजा के बाद जब बलि का समय आया तो उसने सुरेश नामक व्यक्ति जिसने बकरे को पकड़ा हुआ था, उसके सिर पर ही तलवार चला दी।
वहीं जैसे ही लोगों ने देखा तो तुरंत खून से लथपथ सुरेश को लेकर एक सरकारी अस्पताल पहुंचे। लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि मदनपल्ले गांव के लोग हर साल परंपरा के मुताबिक येल्लम्मा मंदिर में बलि देते हैं। इस बार भी संक्रांति समारोह के दौरान बकरे की बलि देने के लिए लोग पहुंचे थे। चलापति नामक शख्स ने पशु बलि की जगह एक युवक की ही गर्दन काट दी।
Also Read: Corona Update In World कोरोना के केसों में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा