होम / Horrible Accident in UP Bijnor : दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत, ऐसे हुआ भयंकर हादसा

Horrible Accident in UP Bijnor : दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत, ऐसे हुआ भयंकर हादसा

• LAST UPDATED : November 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Horrible Accident in UP Bijnor : उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में एक बड़ा सड़क हादसा हो जाने का मामला सामने आया है। यहां पर हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के निकट घने कोहरा हादसे का कारण बना, जहां कार ने ऑटो में टक्कर मार दी।

इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की अकाल मौत हो गई है, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिससे परिवार की खुशिया मातम में बदल गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। वहीं जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और शवों को वाहन से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।

Horrible Accident in UP Bijnor : हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर कोहरा बना काल

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2 बजे के आसपास हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ है। यहां पर छाया घना कोहरा उक्त लोगों के लिए काल बन गया। कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इसी हादसे ने दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगाें की जान ले ली। हादसे में 2 महिलाएं, 4 पुरुष, और एक लड़की शामिल है। हादसे का शिकार हुआ परिवार बिहार से निकाह करके मुरादाबाद आया था। वहां से घर आने के लिए ऑटो को बुक किया था।

Greater Noida News : दिक्कत बाईं आंख में…ऑपरेशन किया दाईं आंख का ..दूसरे डॉक्टर को दिखाया तो हुआ हैरतंगेज खुलासा

ये लोग हुए हादसे का शिकार

इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें खुर्शीद (65) पुत्र सद्दीक, दूल्हा विशाल (25) पुत्र खुर्शीद, दुल्हन खुशी (22), साली रूबी (28) पत्नी मुमताज, हल्दौर थाना इलाके के गांव खारी निवासी मृतक खुर्शीद के साढ़ू मुमताज( 32), बुशरा(11) पुत्री मुमताज, जिला मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के गांव कासमपुर निवासी ऑटो चालक अजब सिंह (45) पुत्र धर्मपाल शामिल हैं। वहीं हादसे में आरोपी कार चालक शेरकोट कोटरा मोहल्ला निवासी अमन पुत्र इमरान, सुहेल पुत्र हबीब अली घायल हुए हैं।

Punjabi Singer Diljit Dosanjh को नोटिस, लाइव शो में ‘पटियाला पैग’ सहित कई गानों को न गाने की नसीहत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT