नई दिल्ली । दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नगर निगम के अधिकारी बुलडोजर लेकर आज उस जगह पहुंचे. जहां एक बार सीएए और एनआरसी का विरोध तेजी से हो रहा था. उस समय शाहीन बाग काफी चर्चा में था. आज एक बार फिर शाहीन बाग सुर्खियों में है. सुर्खियों की वजह अवैध निर्माण कब्जा, वहीं जैसे आज बुलडोजर ने वहां एंट्री ली तो भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. आस-पास के लोग विरोध कर बुलडोजर के आगे सड़को पर बैठ गए।
आपको बता दें इस विरोध में सबसे ज्यादा महिलाएं आगे रही साथ ही इसमें विपक्ष के कर्याकर्ता भी शामिल रहे, इस बढ़ते हंगामे को देख दिल्ली पुलिस बेबस नजर आई. लोगों ने MCD और बीजेपी (BJP) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आखिरकार ढाई घंटे बाद बुलडोजर बैरंग वापस चला गया।
देखें कब क्या हुआ ?
10:00 AM: शाहीन बाग जी ब्लॉक मार्केट में एमसीडी की टीम पहुंची .
10:15 AM: एक बुलडोजर मौके पर पहुंचा.
10:30 AM: दिल्ली पुलिस की एक टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंची.
10:45 AM: बुलडोजर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने बैठ गए.
11:00 AM: दिल्ली पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
11:15 AM: ओखला के आप विधायक अमानतुल्लाह पहुंचे, उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू की.
11:30 AM: बुलडोजर एक शटरिंग (scaffolding) तक पहुंचा, जिसे पेंटिंग के लिए लगाया गया था.
12:00 PM: स्थानीय विधायक और बाजार संघ ने हस्तक्षेप किया और एमसीडी को शटरिंग हटाने का आश्वासन दिया.
12:30 PM: स्थानीय लोगों ने शटरिंग हटाई.
12:45 PM: बुलडोजर मौके से बैरंग वापस हुआ. एमसीडी के अधिकारी भी निकले.