होम / Shambhu Border : किसानों की शिकायतों के लिए कोर्ट बनाएगा कमेटी 

Shambhu Border : किसानों की शिकायतों के लिए कोर्ट बनाएगा कमेटी 

• LAST UPDATED : August 22, 2024
  • 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर धरनारत हैं किसान

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Shambhu Border : हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर गत फरवरी से धरने पर बैठे किसानों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति उज्ज्ल भुयान की पीठ ने इस दौरान कहा कि किसानों की शिकायतों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए कोर्ट जल्द एक समिति गठित करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा एवं पंजाब सरकार किसानों से संबंधित सभी संभावित मुद्दे समिति को बताएं। साथ ही दोनों राज्यों की सरकारें प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत करते रहें और उन्हें राजमार्ग से अपने ट्रैक्टर और ट्रॉलियां हटाने के लिए राजी करें।

Shambhu Border : किसान राजमार्ग को आंशिक रूप से खोलने पर सहमति

पंजाब सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 12 अगस्त के आदेश का पालन करते हुए उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों संग बैठक की और इस दौरान किसानों ने अवरुद्ध राजमार्ग को आंशिक रूप से खोलने पर सहमति जताई। 12 अगस्त को शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार से कहा था कि वह 13 फरवरी से शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को सड़क से ट्रैक्टर और ट्रॉलियां हटाने के लिए राजी करे। अदालत ने कहा था, ‘राजमार्ग पार्किंग स्थल नहीं हैं।

हाईकोर्ट के आदेश को दी गई चुनौती

सुप्रीम कोर्ट  हरियाणा सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें हाई कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स को एक हफ्ते में  हटाने के आदेश दिए थे। शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं।  13 फरवरी  दिल्ली तक मार्च करने का ऐलान किया था।

किसानों ने किया था दिल्ली तक मार्च का ऐलान

हरियाणा सरकार ने फरवरी में अंबाला-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिकेड्स लगाए थे, जब ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ (गैर-राजनीतिक) और ‘किसान मजदूर मोर्चा’ ने अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली तक मार्च करने का ऐलान किया था। किसान संगठनों की मांग है कि उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाए।

यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh Explosion : दवा फैक्टरी ब्लास्ट में अब तक 18 की मौत, 40 घायल, जानें ताजा अपडेट्स

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT