होम / पार्टी विधायकों की किसी ने कोई बैठक नहीं बुलाई : शरद पवार

पार्टी विधायकों की किसी ने कोई बैठक नहीं बुलाई : शरद पवार

BY: • LAST UPDATED : April 18, 2023

इंडिया न्यूज़, पुणे (Sharad Pawar on Maharashtra Politics): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के भावी राजनीतिक कदम के बारे में फैली अटकलों को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी विधायकों की किसी ने कोई बैठक नहीं बुलाई है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बढ़ती निकटता के बारे में महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में जारी अटकलों के बीच अजित पवार ने भी सोमवार को उन खबरों का खारिज कर दिया था कि उन्होंने मंगलवार को विधायकों की एक बैठक बुलाई है।

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पुरंदर इलाके में शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि मीडिया के दिमाग में जो चर्चा चल रही है, वह ‘‘ हमारे दिमाग’’ में नहीं चल रही। पवार ने कहा, ‘‘ इन सब पर बात करने का कोई फायदा नहीं है। इन खबरों का कोई मतलब नहीं है। मैं राकांपा और अपने सभी साथियों के बारे में यह कह सकता हूं कि हमारी बस एक सोच है कि पार्टी को मजबूत बनाया जाए और किसी के मन में कोई और विचार नहीं है। शरद पवार की पार्टी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की घटक है, जिसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस भी शामिल हैं। पवार ने मुंबई में राकांपा विधायकों की बैठक बुलाए जाने की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि किसी ने भी ऐसी कोई बैठक नहीं बुलाई है।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Kurukshetra को स्वच्छता के टॉप रैंकिंग में शुमार करने के लिए उपायुक्त व डीएमसी ने संभाली कमान, फील्ड में उतरे अधिकारी  
CM Nayab Saini : छोटी जोत वाले किसान भी कर सकेंगे अच्छी कमाई, बजट में बनाई जाएंगी नई योजनाएं, किसानों और एफपीओ से जुड़े सदस्यों से लिए सुझाव
Minister Vipul Goel का केजरीवाल पर तंज, बोले-केजरीवाल की दिल्ली लोगों को नहीं आयी पसंद, दिल्ली में खिलेगा कमल
CM Flying Raid : नियमों को ताक पर रख 10 वीं पास व्यक्ति चला रहा था नशा मुक्ति केंद्र, सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में हुए अहम खुलासे
LEADS Survey 2024 : हरियाणा को एक बार फिर मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, सर्वेक्षण में “अचीवर्स” श्रेणी को लगातार तीसरे वर्ष रखा बरकरार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT