इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
शेयर बाजार कारोबार का आज दूसरा दिन है जिसमें 12.13 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 131 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,725 पर कारोबार कर रहा और वहीं सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 27 शेयर में बढ़त और 3 शेयर्स में गिरावट में है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,260 पर कारोबार कर रहा। इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंक और फाइनेंशियल में तेजी देखने को मिल रही है।
कल यह थी मार्कीट
वहीं अगर कल यानि सोमवार की बात करें तो शेयर बाजार सुबह के समय गिरावट में कारोबार कर रहा था और फिर 12 बजे के बाद बाजार ने कमबैक किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 231 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,593 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 69 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,222 पर बंद हुआ।