इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market 23 February 2022 बुधवार को कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्स अभी 150 अंकों के बढ़त के साथ 57,404 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 35 अंकों के उछाल के साथ 17,127 पर है, लेकिन अभी भी जियोपॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है। यूक्रेन के 2 प्रांतों को अलग देश की मान्यता देने के बाद अमेरिका सहित कई देशों ने रूस पर आर्थिक पाबंदी लगाई है।
पहले घंटे में इसने 57,694 का ऊपरी और 57,590 का निचला स्तर बनाया। गिरने वाले में एकमात्र लार्सन एंड टुब्रो है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बजाज फाइनेंस 1-1% ऊपर हैं। सेंसेक्स के 92 शेयर्स पर अपर और 188 पर लोअर सर्किट लग चुका है। इसी के साथ सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 256.93 लाख करोड़ रुपए है। मंगलवार को यह 254.76 लाख करोड़ रुपए था।
सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं आज के कारोबार में लगभग हर सेक्टर में हरियाली नजर आ रही है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं जबकि आटो और मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी है। रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी खरीदारी है।