होम / Share Market Closed निफ्टी 17339 पर बंद

Share Market Closed निफ्टी 17339 पर बंद

• LAST UPDATED : January 31, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market Closed बजट से एक दिन पहले और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी रौनक नजर आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 814 अंक बढ़कर 58,014 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 231 अंक बढ़कर 17,339 पर बंद हुआ। आज इंट्राडे में Sensex 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 58,258 के लेवल तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी काफी समय के बाद 17400 का लेवल पार करने में कामयाब हुआ था। बाजार में यह बहार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश की गई इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट के बाद आई। इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक अगले वित्त वर्ष में GDP विकास दर 8-8.5 फीसदी और 2021-22 में 9.2 फीसदी रहने की उम्मीद है। अब बाजार की सारी उम्मीदें बजट 2022 पर टिकी हैं। बता दें कि इससे पहले सेंसेक्स आज सुबह 645 पॉइंट्स बढ़कर 57,845 पर खुला था। दिन में इसने 58,257 का ऊपरी और 57,746 का निचला स्तर बनाया।

जानें निवेशकों ने इतने कमाए (Share Market After Economic Survey)

बाजार में निवेशकों ने आज 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,61,07,704.23 करोड़ था जबकि आज सोमवार को यह 2,65,20,972.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब 1 दिन में निवेशकों की कैपिटल में लगभग 4 लाख करोड़ रुपए का उछाल आया है।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर बढ़त में बंद

सेंसेक्स के आज 30 में से 27 शेयर बढ़त में बंद हुए हैं जबकि 3 शेयर गिरावट में बंद हुए हैं। इसके बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में टेक महिंद्रा, विप्रो और इंफोसिस के शेयर्स 3-3% से ज्यादा बढ़े हैं। अल्ट्राटेक, बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डी, एशियन पेंट्स, SBI, TCS और नेस्ले भी बढ़त में हैं। इनके अलावा टाटा स्टील, रिलायंस मारुति, पावर ग्रिड, इंस्ट्रीज, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक हैं।

Also Read: Manohar lal Statement Today युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना प्राथमिकता

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच बबली ने किसानों से मांगी माफी, धक्का मुक्की का था मामला
Robbery: काले जादू का खौफ दिखाया, महिला के साथ दिया ऐसे वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला
Haryanvi Returns From Indonesia : युवक इंडोनेशिया में बनाए गए थे बंधक, सकुशल पहुंचे अपने प्रदेश
Rahul Gandhi: सुबह-सुबह करनाल पहुंचे नेता राहुल गांधी, अमेरिका दौरे में एक युवक से किए वादे को निभाया
Bhupinder Singh Hooda : पंजाब से ज्यादा हरियाणा का युवा नशे की दलदल में…, सरकार आते ही नशे काे जड़ से उखाड़ फेंकेंगे
Haryana Election-BJP: भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी, बीजेपी नेता किरण चौधरी ने किया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: कांग्रेस में वापस आई खटपट की अटकलें, प्रचार में क्यों नहीं दिख रही कुमारी शैलजा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox