इंडिया न्यूज, Share Market Closed : भारतीय शेयर मार्कीट (Indian Share Market) का आज चौथा दिन है और आज चौथे कारोबारी दिन भी गिरावट सामने आई है। आपको जानकारी दे दें कि आज 7वां दिन है, जब बाजार गिरावट में है। सेंसेक्स 188 अंक गिरने के बाद 56,409 स्तर पर जबकि निफ्टी 15 अंक गिरकर 16,843 के अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही। वहीं 14 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
वहीं NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो इसके 6 में तेजी देखने में आई। मेटल, एफएमसीजी, फार्मा, मीडिया, रियल्टी सेक्टर और पीएसयू बैंक में तेजी रही। वहीं ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेस, बैंक, आईटी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में गिरावट रही। निफ्टी के टॉप गेनर्स में श्री सीमेंट, हिंडाल्को और ONGC रहे। एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे।
ये भी पढ़ें : Udhampur Bomb Blast : ऊधरमपुर में 2 बसों में बलास्ट से हड़कंप