इंडिया न्यूज, Business News (Share Market Closed) : भारतीय शेयर मार्कीट में सप्ताह का आज दूसरा दिन था। कारोबार के दूसरे तेजी रही। सेंसेक्स करीब 249 अंकों की तेजी के साथ 61,872 के स्तर पर और निफ्टी 75 अंक बढ़कर 18,403 पर बंद हुआ।
इस तेजी से बाजार लाइफ टाइम हाई के करीब पहुंच गया है। बता दें कि कल शेयर मार्कीट में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट के साथ 61,624 और निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 18,329 के स्तर पर पहुंच गया था।
पावर ग्रिड, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ. रेड्डी, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत 36 शेयर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं एचडीएफसी, ग्रासिम, सिप्ला, आईटीसी, यूपीएल, रिलायंस, बजाज फिनसर्व समेत 14 शेयर्स निफ्टी के लूजर्स रहे। वहीं NDTV का शेयर 18.20 रुपए यानी 5% की तेजी के साथ 383.05 रुपए पर बंद हुआ।
वहीं NSE के 8 सेक्टरों में तेजी रही। बैंक, आटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, मेटल, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में तेजी रही। मीडिया और रियल्टी, FMCG, सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।
ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Today : जानिये सोना-चांदी की कीमतों में आज इतना इजाफा