इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Share Market Closed Today 13 April 2022 सेंसेक्स (SENSEX) और निफ्टी (NIFTY) सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 237 अंक गिरकर 58,338.93 पर बंद हुआ और निफ्टी 54 अंकों की गिरावट के साथ 17,475 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक बढ़त की बात करें तो इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, NTPC, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर में रहे, वहीं गिरावट में मारुति, भारतीय एयरटेल, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर रहे। सेंसेक्स के 30 में से 11 में बढ़त और 19 में गिरावट रही। Stock Market Closed On Red Mark Sensex Fall 237 Point And Nifty Below 17500
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में 4 में बढ़त और 7 में गिरावट रही है जिसमें मेटल, फार्मा, PSU बैंक और FMCG में बढ़त है। वहीं आटो, आईटी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है। Share Market Closed Today
ज्ञात रहे कि सुबह सेंसेक्स 334 अंकों की तेजी के साथ 58,910 पर खुला, जबकि निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 17,599 पर खुला था। कारोबारी दिन में 59,003 का ऊपरी और 58,291 का निचला स्तर बनाया।
भारतीय शेयर बाजार में कल 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगातार 4 दिन कामकाज नहीं होगा। 14 अप्रैल को महावीर जयंती और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कारण अवकाश है। वहीं 15 अप्रैल 2022 को गुड फ्राइडे (Good Friday) है। इसके बाद साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार है। इस कारण लगातार 4 दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार से लेकर रविवार तक कोई कामकाज नहीं होगा। अब सीधे सोमवार यानि 18 अप्रैल को ही शेयर बाजार खुलेगा।
Also Read : भारत में कहीं चौथी लहर की आहट तो नहीं Corona Fourth Wave Alert In India
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…