होम / शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़ा

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़ा

• LAST UPDATED : May 20, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi: भारतीय शेयर मार्कीट के सप्ताह का आज अंतिम दिन है और सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बता दें कि सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54,326 पर और निफ्टी 456 अंक चढ़कर 16,266 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स में बढ़त रही

टाटा स्टील, SBI, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, विप्रो और एलएंडटी में 1.-7% की बढ़त के साथ सेंसेक्स के सभी शेयर में तेजी रही। बता दें कि सुबह सेंसेक्स 773 अंक बढ़कर 53,565 पर और निफ्टी 240 अंक ऊपर 16,049.80 पर खुला था। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, खरह स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील व हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी पर टॉप गेनर रहे।

निफ्टी के सभी इंडेक्स में बढ़ौत्तरी

वहीं इधर निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में भी आज बढ़त रही। मीडिया और मेटल सेक्टर में 4 प्रतिशत की बढ़त रही। वहीं फार्मा और रियल्टी में भी बढ़त रही। जबकि बैंक, FMCG और IT इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विस, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक 1% ज्यादा की बढ़त रही।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में आज इतनी भारी भीड़ क्यों, सुरक्षा बल तैनात

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: