Share Market closed Today
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market closed Today आज साप्ताहिक और मासिक एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 581 अंक लुढ़ककर 57,276 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 167 अंकों की फिसलन के साथ 17,110 पर बंद हुआ है। आज बाजार का मूल्यांकन 260.32 लाख करोड़ रुपए रहा, जबकि एक दिन पहले मंगलवार को 262.77 लाख करोड़ रुपए था। इससे पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मार्च से ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत देने के बाद ग्लोबल सहित भारतीय शेयर बाजार पर भी नेगेटिव असर पड़ा था लेकिन अच्छी बात यह रही है कि आज दोपहर को बाजार में थोड़ी खरीददारी आई है। लेकिन आज सभी IT कंपनियों के शेयर्स में गिरावट रही है। खुलने के साथ ही दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली। इससे पहले सेंसेक्स 541 अंक नीचे 57,317 पर खुला था। यही इसका ऊपरी स्तर था, जबकि दिन में इसने 56,439 का स्तर बनाया।
आज बाजार के लिए दो अच्छी खबरें आई हैं। यूक्रेन और रूस के बीच समझौता होने से बाजार में बुल्स वापिस आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने फिलहाल ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला फरवरी तक टाल दिया है। अब अगली बैठक मार्च में होगी। हालांकि अमेरिकी सेंट्रल बैंक के गवर्नर का बयान आया है कि इस साल 4-5 बार ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। इससे निवेशकों में चिंता जरूर है।
बता दें कि 18 जनवरी से 24 जनवरी तक शेयर बाजार लगातार 5 दिन तक गिरा था जिससे Sensex में 3800 अंकों की गिरावट आ चुकी है। इसके बाद 25 जनवरी को बाजार कुछ संभला था लेकिन आज फिर कमजोर एशियाई संकेतों के बीच फिसल गया।
Read More : Coronavirus 24 घंटे में देश में 2,86,384 नए कोरोना संक्रमित सामने आए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Mahotsav-2024 : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से 15…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Road Accident : प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम…
दूसरों को समझाना आसान है परन्तु खुद को समझाना सबसे मुश्किल काम जीवन में यदि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Roof Collapsed : हरियाणा के फतेहाबाद स्थित हंस कॉलोनी में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KMP Expressway : सोनीपत में शनिवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे…
गांव-गांव प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी हर बृहस्पतिवार…