Share Market Opening Bell
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market Opening Bell : ग्लोबल स्तर पर मिले-जुले रूझानों के बीच आज शेयर बाजार की धीमी शुरूआत हुई और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही फिर से लाल निशान पर आ गए हैं। सेंसेक्स लगभग 300 अंकों की गिरावट के साथ 57800 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी करीब 80 प्वाइंट डाउन 17250 से नीचे आ गया है।
इससे पहले सेंसेक्स 68 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 58,185 के स्तर पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सजेंच का निफ्टी 12 अंक यानी 0.07% की मामूली तेजी के साथ 17,336.95 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, टेगा इंडस्ट्रीज, आईटीसी, आनंद राठी वेल्थ जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा।
आज पेटीएम का शेयर 10 प्रतिशत टूटा है। यह 1350 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इंफोसिस में गिरावट है। बढ़त वाले शेयरों में एनटीपीसी, कोटक बैंक और एम एंड एम है।
Also Read : Jammu-Kashmir आतंक के खिलाफ ऑपरेशन जारी, Encounter के दौरान एक आतंकवादी ढेर