होम / Share Market Opening Bell सेंसेक्स 400 अंक ऊपर निफ्टी भी मामूल बढ़त के साथ 40 अंक पार

Share Market Opening Bell सेंसेक्स 400 अंक ऊपर निफ्टी भी मामूल बढ़त के साथ 40 अंक पार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 16, 2021

Share Market Opening Bell

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार हरे निशान में है। बाजार खुला तो बहुत मजबूती के साथ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 58,200 के पार कारोबार कर रहा था। (Share Market Opening Bell)  लेकिन इतनी बढ़त अब बाजार में नहीं रही और सेंसेक्स 200 अंक नीचे आ गया। फिलहाल सेंसेक्स 160 अंक ऊपर 57950 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी मामूल बढ़त के साथ 40 अंक ऊपर 17260 पर कारोबार कर रहा है। (Share Market Opening Bell)

इससे पहले सेंसेक्स आज सुबह 455 अंक ऊपर 58,243 पर खुला था। इस दौरान इसने 58,337 का ऊपरी स्तर और 58,168 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी ने भी 17,379 का ऊपरी स्तर और 17,328 का निचला स्तर बनाया।
आज कारोबार के दौरान आज एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट्स, विप्रो, रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, वक्रांगी, सिप्ला, जुबिलैंट इंडस्ट्रीज और सन फार्मा जैसे स्टॉक्स पर नजर रहेगी। बता दें कि बीते दिन सेंसेक्स 329 गिरकर 57788 पर बंद हुआ था।

 

Also Read : Omicron India Update देश में ओमिक्रॉन के केस 73 हुए

Connect Us –  Twitter Facebook