इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
शेयर मार्कीट न्यूज: शेयर मार्कीट के आज चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स सुबह 10.53 बजे 710 अंकों की बढ़ौत्तरी के साथ 56,379 जबकि निफ्टी 220 अंक उछलकर 16,897 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 25 में बढ़त और 5 में गिरावट चल रही है। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। मालूम हो कि सुबह सेंसेक्स 586 अंकों की बढ़त के साथ 56,255 पर जबकि निफ्टी 177 अंक बढ़कर 16,854 पर खुला। आज सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा और मेटल के शेयर्स में है।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप में 200 अंकों का उछाल है। मिड कैप में ABB, इंडुरेंस, महिंद्रा फाइनेंस, जनरल इंश्यूरेंस कॉर्पोरेशन, जील, माइंड ट्री, जिंदल स्टील और फेडरल बैंक में तेजी रही, जबकि आॅबरॉय रियल्टी, क्रिसिल, वरूण विबरेज और टाटा कंज्यूमर में बढ़त है। स्मॉल कैप में मैट्रीमनी, अपेक्स, एस टेक, सस्ता सुंदर, ग्लांट, वारोक, पूनावाला और ग्रीन प्ले में बढ़त देखी जा रही है।
वहीं अगर निफ्टी की बात की जाए तो इसके सभी 11 इंडेक्स में बढ़त है। इसमें 1% से ज्यादा की बढ़त वाले सेक्टर में बैंक, प्राइवेट बैंक, PSU बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया और मेटल शामिल है।
शेयर मार्कीट के तीसरे दिन मार्कीट औंधे मुंह गिरी। सेंसेक्स 1306 अंक टूटकर 55,669 पर और निफ्टी 391.50 अंक गिरकर 16,677 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 3 में बढ़त और 27 में गिरावट रही। सेंसेक्स में पावर ग्रिड, NTPC और कोटक बैंक के शेयर्स में ही मामूली बढ़त रही।