होम / शेयर मार्कीट में लगातार उतार-चढ़ाव

शेयर मार्कीट में लगातार उतार-चढ़ाव

• LAST UPDATED : May 10, 2022

शेयर मार्कीट में लगातार उतार-चढ़ाव

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
शेयर मार्कीट न्यूज: सप्ताह के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। बता दें कि सुबह बाजार आज बाजार बढ़त के साथ खुले थे लेकिन कुछ ही देर बाद ये गिरावट आ गई। अभी 11.51 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 36 पॉइंट्स गिरकर 54,434 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 19 अंकों की गिरावट के साथ 16,282 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले BSE आज 161 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 54,631 अंक पर खुला। वहीं NSE 16,248 पर खुला। सेंसेक्स के आज 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स में बढ़त और 14 में गिरावट देखी जा रही है।

स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट

BSE के स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट मिली। स्मॉलकैप इंडेक्स 16 अंक गिरा। हालांकि मिडकैप इंडेक्स 22 अंकों की बढ़त के साथ 22,718 पर खुला।

कल की मार्कीट पर एक नजर

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स की बात करें तो यह 364 लुढ़ककर 54,470 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 109 अंकों की गिरावट देखी गई। निफ्टी 16,301पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट बैंक, मेटल, मीडिया और FMCG के शेयरों में है।

Connect With Us : Twitter Facebook