होम / सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कर रहा कारोबार

सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कर रहा कारोबार

• LAST UPDATED : May 17, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi: सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। दोपहर 12.58 पर सेंसेक्स 1034 अंक बढ़कर 53,996 पर और निफ्टी 313 अंक उछलकर 16,110 पर कारोबार कर रहा है। सुबह की बात करें तो सेंसेक्स 311 अंक बढ़त हासिल कर 53,285 पर और निफ्टी 70 अंक बढ़त के साथ 15,912 पर खुला। आज सबसे ज्यादा तेजी बैंक और मेटल शेयर में देखी जा रही है। सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील में तेजी और पावर ग्रिड और NTPC के शेयर में गिरावट रही। बता दें कि अभी सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 26 में बढ़त और 4 में गिरावट रही। इसके अतिरिक्त सेंसेक्स के मिडकैप में 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही।

निफ्टी के सभी इंडेक्स में बढ़त

निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। इसमें सबसे ज्यादा बढ़त मेटल में 4% है। वहीं आईटी, एफएमसीजी में 1% से ज्यादा की बढ़त है। जबकि रियल्टी, बैंक, ऑटो, PSU बैंक, फार्मा, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विस के स्टॉक्स फ्लैट में चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : एलआईसी का शेयर इतने रुपए पर हुआ लिस्ट, जानिए

Connect With Us : Twitter Facebook