इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Share Market Today 21 April 2022 कारोबारी के चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत पकड़ बनाए हुए है। सुबह 11.14 बजे तक सेंसेक्स 693 अंकों की तेजी के साथ 57,730 पर है तो निफ्टी 195 अंकों की तेजी के साथ 17,331 के करीब है। बाजार में आज चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले सेंसेक्स 421 अंकों की बढ़त के साथ 57,458.60 पर खुला और निफ्टी 97 अंक ऊपर 17,234 पर खुला। आज सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी, बैंक और मीडिया के शेयर्स में है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर बढ़त में और 4 गिरावट हैं। टॉप गेनर्स में RELIANCE, INDUSINDBK, SUNPHARMA, ITC, M&M, ASIANPAINT, SBIN और DRREDDY शामिल हैं।
अभी तक निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 1 में गिरावट और 10 में तेजी है। सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक और रियल्टी में है। इसके बाद आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विस, प्राइवेट बैंक और आटो इंडेक्स में बढ़त है। जबकि मेटल में गिरावट है।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानि बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। सेंसेक्स करीब 574 अंकों की तेजी के साथ 57,037 पर और निफ्टी 177 अंकों की बढ़ौत्तरी के साथ 17,136 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त की बात करें तो मारुति, डॉ रेड्डीज, रिलायंस, अल्ट्रा सीमेंट और महिंद्रा में रही।
Also Read: कोरोना की थमती लहर में फिर बढ़े आज इतने केस Coronavirus Disease In India Today
Connect With Us : Twitter Facebook
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में भी हार की जिम्मेदारी किसी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : धारूहेड़ा थाना पुलिस ने हाइवे के किनारे…
यूजी/पीजी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं सहित प्रोफेशनल, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के री-अपीयर एवं इम्प्रूवमेंट अभ्यर्थी…
हसनपुर फाटक के आसपास गिरा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा India News Haryana…
रामनगर कॉलोनी में एक दंपत्ति सांडों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल India…
भयंकर आग लगने से तीन दुकानें जली लाखों का नुकसान जेसीबी मशीन भी जली चाय…