इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
सोमवार को जहां शेयर मार्कीट लाल रंग पर बंद हुई थी, वहीं दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोपहर 12.42 बजे सेंसेक्स 592 पॉइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ 57,172 के करीब वहीं निफ्टी 189 पाइंट की बढ़त के साथ 17,143 के करीब कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर्स टॉप गेनर्स हैं। (शेयर बाजार)
मालूम रहे कि सुबह सेंसेक्स 486 अंक बढ़कर 57,066 पर खुला, जबकि निफ्टी 168 अंकों की बढ़ौत्तरी के साथ 17,121 पर खुला। आज सबसे ज्यादा बढ़त आटो और रियल्टी के शेयर्स में है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 28 में बढ़त और 2 में गिरावट है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप में 300 अंकों से ज्यादा बढ़त है। मिडकैप में अशोक लेलैंड, अडाणी पावर, निप्पोन लाइफ, टीवीएस मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, एयू बैंक व लोढ़ा के शेयर्स में तेजी और जिंदल स्टील, हॉनी वेल आटोमेशन और ग्लैंड में गिरावट रही है।
निफ्टी के सभी 11 इंडेक्स में सुबह से तेजी देखी जा रही है। इसमें आटो, FMCG, फाइनेंशियल सर्विस, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी में 1% से ज्यादा की बढ़त है, जबकि मेटल, मीडिया और आईटी में मामूली बढ़त है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में भी हार की जिम्मेदारी किसी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : धारूहेड़ा थाना पुलिस ने हाइवे के किनारे…
यूजी/पीजी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं सहित प्रोफेशनल, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के री-अपीयर एवं इम्प्रूवमेंट अभ्यर्थी…
हसनपुर फाटक के आसपास गिरा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा India News Haryana…
रामनगर कॉलोनी में एक दंपत्ति सांडों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल India…
भयंकर आग लगने से तीन दुकानें जली लाखों का नुकसान जेसीबी मशीन भी जली चाय…