इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
हफ्ते के चौथे कारोबार के दिन शेयर मार्कीट बढ़त के साथ खुली। सुबह 10:15 बजे तक जहां सेंसेक्स (SENSEX) 140 पॉइंट की बढ़त के साथ 58,824 पर था वहीं अब 12.05 पर सेंसेक्स 89 अंक गिरकर 58,595 पर और निफ्टी (NIFTY) 18 अंकों की गिरावट के साथ 17,480 पर कारोबार कर रहा। वहीं फिलहाल यह भी बता दें कि अभी तक कल की तरह आज भी आटो और बैंक के शेयर्स में तेजी है।
बीते दिन बुधवार को शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर 58,684 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 173 पॉइंट बढ़कर 17,498 पर बंद हुआ था।