होम / शेयर मार्कीट इतने अंक लुढ़क रही

शेयर मार्कीट इतने अंक लुढ़क रही

• LAST UPDATED : May 9, 2022

शेयर मार्कीट इतने अंक लुढ़क रही

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
शेयर मार्कीट न्यूज: सप्ताह का आज पहला कारोबारी दिन है और इस दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आज 568अंक लुढ़कर 54,267अंक पर और निफ्टी 166 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 16,244 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर्स में अभी गिरावट देखी जा रही है। इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.56%, रइक बैंक के शेयर में 1.34% की गिरावट और एक्सिस बैंक के शेयर में 1.74% गिरावट देखी जा रही है।

बीते कारोबार पर एक नजर

बता दें कि 6 मई को पांचवें कारोबारी दिन भी शेयर मार्कीट में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 866 लुढ़ककर 54,835 पर, जबकि निफ्टी 271 अंकों की गिरावट के साथ 16,411 पर बंद हुआ। मेटल, कळ, रियल्टी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 6 में बढ़त और 24 में गिरावट रही।

यह भी पढ़ें : जानिए आज इतने कोरोना के केस आए

Connect With Us : Twitter Facebook