इंडिया न्यूज, New Delhi : सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 180 अंक बढ़ा और 52,974 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 60.15 पॉइंट बढ़कर 15,842 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, NTPC, SBI, HDFC और मारुति के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखी गई है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 शेयर्स में बढ़त और 11 शेयर्स में गिरावट रही। वहीं मिडपकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में आज 200 अंकों की बढ़त रही।
ज्ञात रहे कि सुबह सेंसेक्स 152 अंक की बढ़ौत्तरी हासिल कर 52,946 पर खुला था, जबकि निफ्टी 15,845 पर। आज सबसे अधिक बढ़त रियल्टी और आटो सर्विस के शेयर में है।
निफ्टी के आज सभी 11 इंडेक्स में बढ़त रही है जिसमें मेटल में 1% से ज्यादा की तेजी है। बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, फार्मा और PSU बैंक के स्टॉक्स फ्लैट हैं। इसी के साथ IT, FMCG और आटो में भी तेजी है।
ज्ञात रहे कि बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 137 अंक टूटा और 52,794 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 26 अंक फिसला और 15,782 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने एरिया कराया सील
यह भी पढ़ें : यमुना में बहे 5 युवकों का अभी भी सुराग नहीं, एनडीआरएफ की टीम पहुंची