होम / All India Agarwal Organization : अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय महिला महामंत्री बनीं शिखा गर्ग

All India Agarwal Organization : अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय महिला महामंत्री बनीं शिखा गर्ग

• LAST UPDATED : January 23, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (All India Agarwal Organization) : समाजसेविका और सांसद प्रतिनिधि शिखा गर्ग (Shikha Garg) की समाज के कार्यों में सक्रियता और निष्ठा को देखते हुए उन्हें अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का राष्ट्रीय महिला महामंत्री नियुक्त किया गया है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यभा सांसद सुशील गुप्ता व चेयरमैन प्रदीप मित्तल द्वारा शिखा गर्ग को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मालूम रहे कि देशभर में समाज की महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए शिखा गर्ग लंबे समय से कार्यरत हैं। महिला उत्थान और अधिकारों के लिए उन्होंने दिल्ली व अन्य राज्यों में सामाजिक आंदोलनों का नेतृत्व किया है।

बैठक के उपरांत एक भव्य कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, रामनिवास गोयल, राष्ट्रिय महामंत्री राजेश भारूका, विजय गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ. राम बाबू सिंघल, बिपिन अग्रवाल, रमाकान्त खेतान, विनोद अग्रवाल, संतगोपाल गुप्ता, विष्णु भूत, अशोक गर्ग, सुरेश गर्ग, रमेश गर्ग, विजय गर्ग, जितेंद्र सिंघल, सुरेंद्र अग्रवाल, अशोक गोयल, डीडी अग्रवाल, योगेश गुप्ता व विजय गुप्ता की उपस्थिति में 50 हजार कंबल नि:शुल्क वितरित किए गए और 25 हजार नेत्रदान संकल्प पत्र भी भरवाए गए। कार्यक्रम का संयोजन संगठन के महामंत्री डॉ. कुलभूषण मित्तल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें : Kanjhawala Anjali Murder Case : डॉ. सीमा मलिक ने ‘अंजली’ के परिवार को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: